भोपाल आज हम आपको समाज द्वारा किये जा रहे ऐसे पुुण्य कार्य से अवगत करवा रहे है जो शायद आपकी सोच को परिवर्तित कर दे इस बच्ची के लिए सबसे पहले पहल की दूरदर्शन केंद्र भोपाल में कार्यरत तकनीकी निर्देशक श्री राजेन्द्र बाजपेयी ने , आपको बता दे बाजपेयी जी समाज सेवा के क्षेत्र से भी जुड़े सोशल मीडिया पर वैवाहिक ग्रुप का भी संचालन करते एवं इसके माध्यम से अनेक विवाह निशुल्क सम्पन हुए है ब्राह्मण समाज में भी अनेको पद पर कार्यरत है सामाजिक हित के लिए सदैव तत्पर्य रहते है अब हम आपको बता रहे एक छोटी सी बच्ची विदूषी बाजपेयी जिसको ब्लड कैंसर है । यह अत्यंत गरीब परिवार से हैं और लखनऊ में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है । बच्ची को बचाने के लिए अनेक लोगो द्वारा अपना योगदान दिया जा रहा है ,इस बच्ची के पिता का ठेला लगा कर अपने परिवार की जीविका चलाते हैं जिनका मोबाइल नंबर निम्न है.9839261889 बच्ची से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी आप इनके पिता से ले सकते है
श्री राजेन्द्र बाजपेयी जी के आग्रह पर अनेक संगठन सक्रिय हुए एवं अनेक लोग सहायता के लिए धन दे चुके है सभी से आग्रह किया था बच्ची के पिता जी की सहायता करे इसके अलावा आज कुछ लोग बच्ची के पिता से भी मिलने गए थे और वहीं लखनऊ एस जी पी जी आई में कार्यरत संगठन के श्री अशोक तिवारी जी जो कि डिपार्टमेंट हेड भी है वह भी बच्ची की सहायता के लिए आगे आए है और संभवतः मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के संज्ञान में भी विषय चला जायेगा अस्पताल से इलाज के लिए मिला एस्टीमेट जो कि 15 लाख का है उस पर इस उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उस बच्ची के इलाज की निशुल्क व्यवस्था भी करने का प्रयास भी किया जा रहा है प्परंतु इसमे अभी थोड़ा समय लग रहा है तब तक सभी समाज के लोगो द्वारा दिया जा रहा रही सहयोग राशि बच्ची के उपचार में व दवाइयों में खर्च किया जा रहा है आपसे आग्रह है जब तक बच्ची को सरकारी सहायता नही मिल जाती तब विदुषी की मदत करते रहे बच्ची को A+ ब्लड की भी आवश्यकता पड़ रही है कृपया दान दाता संपर्क करे
ब्राह्मण समाज के द्वारा आग्रह विदुषी बिटिया को स्वस्थ करने का आग्रह मिशन में परिवर्तित हो गया है ही सार्थक परिणाम आने लगे है अभी तक जो लोगों ने सहयोग राशि दी है उनके नाम निम्न है कृपया आप सभी से निवेदन है कृपया कर आप बिना किसी शर्म झिजक के जो भी राशि प्रदान करना चाहें कर सकते
सार्थक परिणाम आने लगे हैं हम कृत-संकल्पित हैं हर सम्भव मदद के लिए
प्रमाण देखिऐ
विदुषी बाजपेयी को जिन प्रभुजनो ने सहयोग राशि प्रदान की उनकी सूची निम्न है।
कर्नल बाजपेयी जी ने 5000हजार रुपये की राशि प्रदान की है।
1-पं शिवांग पाण्डेय ब्रह्मदेव समाज -1100
2-दीपक कुमार शुक्ला मदसौर म प्र- 1100
3-सत्येंद्र नारायण तिवारी ज़िलाध्यक्ष प्रतापगढ़। -500
4-पवन कौसिक ब्रह्मदेव समाज प्रभारी राजस्थान। -1100
5-अमित शुक्ला PCS - 201
6-नीरज मिश्रा ssb इंस्पेक्टर -200
7- सिद्धार्थ पाण्डेय ब्रह्मदेव प्रयागराज
-500
8- दिनेश शर्मा ब्रह्मदेव समाज प्रबंध समिति— 2100
9-वी॰के॰ बहुगुणा ex IFS ब्रह्मदेव समाज -1100
10- आशुतोष द्विवेदी SP प्रोटोकाल प्रयागराज — 1000
11-अश्वनी पाण्डेय आई॰ए॰एस॰ —1101
12- अमित शुक्ला बरेली ब्रह्मदेव समाज प्रबंध समिति —- 1100
13- अजय कुमार उपाध्याय SSB इंस्पेक्टर — 500
14- योगेन्द्र मिश्रा ब्रह्मदेव समाज बहराइच -300
15- विकास पाण्डेय ब्रह्मदेव समाज- 1100
16-आशुतोष मिश्रा ब्रह्मदेव समाज - 101
17-अतुल कुमार शुक्ला SSB इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव समाज - 1100
18- प्रेम शंकर शुक्ला एडवोकेट वाराणसी ब्रह्मदेव समाज - 500
19- डा० दिनेश मिश्रा ब्रह्मदेव समाज संगठन मंत्री उ प्र -1500
20-नीरज मिश्रा ब्रह्मदेव समाज -111
21-अरुण मिश्रा ब्रह्मदेव समाज-500
22- अमित शुक्ला ब्रह्मदेव समाज पूना-2100
23-अनूप शर्मा IRS ब्रह्मदेव समाज मुंबई -2101
24- शिव प्रसाद शुक्ला ब्रह्मदेव समाज जौनपुर-1100
25- Amresh tiwari ज़ोईँट कमिश्नर ब्रह्मदेव समाज- 3500
26- अमित पाण्डेय ब्रह्मदेव समाज मिलक रामपुर —500
27-मीनू दीदी दिल्ली-2100
28डॉ एच पी सिंह
1000
24 अनुराग जी
501
29 अगम दिर्वेदी गुना
2000
30 अभिषेक अवस्थी
501
31 पुनीत शुक्ला गाज़ियाबाद 2100
32 सुमीत तारवानी
501
33 नरेंद्र कुमार दी
500
34 उमेश पांडेय रीवा
501
35 संजीव शुक्ल
2100
36अविनाश शर्मा
501
37 महेश दुबे दिल्ली
1000
38 अनिल कुमार
501
39 uttam tripathi
1000
40 kamal kishore dixit hoshangabad
1100
41 Hk sharma rtd comm noida 1000
42 anju ji 100
43 Aman bhai
Chocolate khilone
44 sushil mishra ji
2100
45 nisha ji 1100
46 Dr AN jha ji rewa 1001
47 Amit pandey
1001
48 vinay dubey1100
49 pankaj mishra
2501
50 Alok dubey
1100
51 Ajay bajpai
1000 jabalpur
52 Abhishek awasthi 501
53 Alok mishra bhind 300
54 dr vijay mishra kk m 500
55 Anil bajpai 500
56 vaibhav ji1101
57pushpendr mishra 1100
join SAVE VIDUSHI CAMPAIGN
We need your prayer and small amount of money for her treatment.
Kindly come forward little girl needs your help.
For help bank account details are as under
IFSC Code
ORBC0101303
A/C no:
13032191102212
Anuragini Bajpayi W/o Ajay Kumar Bajpayi Oriental Bank of Commerce Pratap Garh branch (U.P. )
Your small contribution will help us to get her well soon
Thanks
🙏🙏
RK Bajpai